लिंग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


लिंग (Gender) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(91) जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत मे ट, वट व हट होता है, वे होती हैं?
(A) स्त्रीलिंग
(B) ईकारांत
(C) पुल्लिंग
(D) स्त्रीलिंग व पुल्लिंग
उत्तर- (A)

(92) जिन संज्ञाओं के अंत मे ‘त्र’ होता है, वे होती हैं?
(A) संस्कृत शब्द
(B) सभी
(C) स्त्रीलिंग
(D) पुल्लिंग
उत्तर- (D)

(93) हलवाई का स्त्रीलिंग है?
(A) हलवाइन
(B) हलवाईन
(C) हलवाय
(D) हलवानी
उत्तर- (A)

(94) गीदड़ शब्द का स्त्रीलिंग क्या बनेगा?
(A) गीदडिन
(B) गिद्गनी
(C) गीदडी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C)

(95) निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग लिंग शब्द का चयन कीजिए?
(A) अपराध
(B) अध्याय
(C) स्वदेश
(D) स्थापना
उत्तर- (D)

(96) हिंदी भाषा है?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

(97) पानी है?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों
(D) दोनों ही नहीं
उत्तर- (B)

(98) 'सूर्य’ शब्‍द का स्‍त्रीलिंग क्‍या होगा?
(A) सूर्याणी
(B) सूर्या
(C) सूर्यायी
(D) सूर्यो
उत्तर- (B)

(99) अकारान्त, ईकारांत, तकारांत संज्ञाएँ हैं?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) अव्यय
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B)

(100) निम्न में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) शिक्षा
(B) अच्छी
(C) बॉस
(D) अभिमान
उत्तर- (D)